बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव 05 जनवरी को प्रस्तावित हैं। चुनाव को लेकर बार भवन में लगातार अधिवक्ताओं की आवाजाही बनी हुई है। इसी क्रम में सचिव पद के प्रत्याशी अधिवक्ता शंकर कुमार सक्सेना ने 22 दिसंबर को अपने गुरु वरिष्ठ अधिवक्ता खुर्शीद हसन खां का आशीर्वाद लेकर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की और उसके पश्चात बार सभागार पहुंचकर चुनाव मंडल के समक्ष सचिव पद हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के दौरान बार परिसर में अधिवक्ताओं की खासी भीड़ देखने को मिली।इस अवसर पर अधिवक्ता शंकर कुमार सक्सेना ने कहा कि बरेली बार एसोसिएशन का यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि मौजूदा कार्यकारिणी द्वारा बार और अधिवक्ताओं के हित में कोई ठोस कार्य नहीं किया गया है, जिसके कारण कई योजनाएं आज भी लंबित पड़ी हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता बरेली बार एसोसिएशन की बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से संबद्धता कराना है, ताकि सभी अधिवक्ताओं को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।शंकर कुमार सक्सेना ने भरोसा दिलाया कि निर्वाचित होने के बाद सभी निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कराए जाएंगे।
प्रतिमाह जनरल हाउस की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें चुनी हुई कमेटी द्वारा प्रस्ताव रखे जाएंगे और प्रस्ताव पारित होने के बाद ही कार्यों को अमल में लाया जाएगा। इसके साथ ही आय-व्यय का पूरा विवरण प्रतिमाह सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने मौजूदा सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सचिव के पास अपने कार्यकाल का कोई स्पष्ट हिसाब नहीं है।
उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता शंकर कुमार सक्सेना लंबे समय से बरेली बार में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। उन्होंने पिछले वर्ष बार अध्यक्ष को पत्र लिखकर चैंबर आवंटन और बार की एफिलिएशन की मांग उठाई थी। इसके अलावा नकल विभाग के दरवाजे कर्मचारियों द्वारा बंद किए जाने के विरोध में आंदोलन कर उन्हें खुलवाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। इस मौके पर अधिवक्ता संजय कुमार वर्मा, भूपेंद्र मोहन सहाय, मनोज चौहान, आफताब इस्माइल, ललित कुमार सक्सेना सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।









