कमलेश शर्मा
शाहजहांपुर (रोजा)।जनपद शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र अंतर्गत मठिया कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की की मौत को लेकर उसके परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका की मां सुनीता ने कॉलोनी निवासी शिवसागर गुप्ता और उनके परिवार पर नाबालिग को पीटने, फांसी पर लटकाने और बाद में जबरन अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता की मां का कहना है कि यह घटना 27 अप्रैल की है। आरोप है कि शिवसागर गुप्ता व उनके परिजनों ने नाबालिग को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा और फिर फांसी के फंदे पर लटका दिया। इसके बाद, बिना परिजनों की अनुमति के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दबंगों के डर के चलते परिवार पहले चुप रहा, लेकिन अब मां सुनीता ने हिम्मत जुटाकर रोजा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
