बरेली।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का जिला कार्यकारिणी सम्मेलन शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (पश्चिमांचल) सुजीत बंजारा, राष्ट्रीय प्रवक्ता दयाराम भार्गव और कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि दीपक चौहान खटीक सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भारतेंदु सिंह सोनकर ने की।
सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गईं। मोहम्मद असद खान को बरेली महानगर अध्यक्ष, मोहम्मद साबिर को जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और सोनी को जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ घोषित किया गया। इस मौके पर अमरनाथ, योगेश कुमार, मोहित ठाकुर, राज तोमर, पंकज सोनकर, संजय सिंह, वंशीलाल राणा, कपिल कश्यप, राहुल कश्यप और डॉ. नारायण मंडल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी कार्यक्रम में जिला पंचायत वार्ड नंबर 42 से सुहेलदेव सोनकर को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया। यह वार्ड ग्राम पंचायत बनारा के गांव ताजपुर क्षेत्र से संबंधित है।
पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव में पूरी ताकत के साथ जुटने का आह्वान किया।
