सुहागिन महिलाओं ने मनाया करवाचौथ का त्योहार,पति के दीर्ध आयु की कामना

SHARE:

 

मीरगंज। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चौथ को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु और सलामती के लिए करवा चौथ का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने दिनभर निर्जल व्रत रखकर शाम को चांद के दर्शन के बाद विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया।सज-धजकर तैयार महिलाओं ने चांद को चलनी से निहारकर पूजा की और फिर अपने सुहाग की आरती उतारी। चांद के दर्शन के बाद पतियों के हाथों से पानी पीकर उपवास तोड़ा और अन्न ग्रहण किया। मीरगंज के साथ-साथ आसपास के इलाकों जैसे शाही, दुनका और शीशगढ़ में भी महिलाओं ने इस पर्व को उल्लास के साथ मनाया।

Advertisement

 

 

गांव चुरई दलपतपुर में रेखा दिवाकर, अंजू मीरगंज कस्बा में पूनम शर्मा,पूनम गुप्ता,,स्वाति और रोशनी गुप्ता ने करवा चौथ पर व्रत रखने का संकल्प लिया और उनके साथ सैकड़ों अन्य महिलाओं ने भी इस परंपरा का पालन करते हुए पूरे दिन निर्जल उपवास रखा। सभी ने चंद्र दर्शन और पूजन के बाद ही व्रत का पारण किया।

 

पति के हाथों जल ग्रहण करने के बाद महिलाओं ने पर्व का समापन किया। इस पर्व के जरिए उन्होंने अपने रिश्ते की मिठास और अपने सुहाग के प्रति प्रेम और समर्पण को प्रकट किया। जगह-जगह करवाचौथ के आयोजन ने पारंपरिक और सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाई, जहां परिवारों ने मिलकर इस पवित्र अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!