बहेड़ी। उपगन्ना आयुक्त बरेली राजीव राय एवं जिला गन्ना अधिकारी बरेली यशपाल सिंह ने गन्ने की फसल का मुआयना किया जिसमें गन्ने में क़ई तरह की बीमारियां लगी हुई मिली।दोनो अधिकारियों ने बहेड़ी गन्ना विकास परिषद व चीनी मिल बहेड़ी के ग्राम तुलसमपुर, लबेदा ,मुंडिया नवीबैक्स ,चुरैली,बिहारीपुर गोपालपुर एवं राजपुर में गन्ने की फसल में रोग कीट का निरीक्षण किया गया। जिसमे चीनी मिल क्षेत्र में लगभग 150 हेक्टेयर में टॉप बोरर,15 हेक्टेयर में मिली बग, 20 हेक्टेयर में थ्रिप्स, 25 हेक्टेयर में सैनिक कीट ,15 हेक्टेयर में स्मट एवं लगभग 25 हेक्टेयर में पेड़ी का बौना रोग का प्रकोप मिला।
उन्होंने क्षेत्र में कृषकों को इसके प्रति जागरूक रहने एवं समय से इसके नियंत्रण के लिए सुझाव भी दिया। उप गन्ना आयुक्त श्री राजीव राय ने बताया कि गत वर्ष 238 प्रजाति में लाल सड़न रोग लगने से चीनी मिल एवं कृषको को काफी नुकसान उठाना पड़ा । बीज भूमि उपचार एवं प्रजातीय परिवर्तन ही इसके नियंत्रण का एक मात्र उपाय है।उन्होंने गन्ना समिति के फार्म मशीनरी में उपलब्ध कृषि यंत्रों का अधिकाधिक लाभ उठाने का भी सुझाव कृषकों को दिया। भ्रमण के समय ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री संजय कुमार राव,सचिव प्रभारी श्री राजीव सेठ ,चीनी मिल बहेड़ी के सहायक उपाध्यक्ष (गन्ना),रविंद्र सिंह एवं महाप्रबंधक ( गन्ना) श्री सुभाष सिंह तोमर भी उपस्थित रहे।
