बरेली। उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बरेली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 10वीं यूपी राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग एवं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 का बीएल एग्रो स्टेडियम में सफलतापूर्वक समापन हो गया। बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, जज्बे और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया।
चैंपियनशिप में बरेली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा, गोरखपुर, बागपत सहित उत्तर प्रदेश के करीब 40 जिलों से आए पैरा एथलीट्स ने भाग लिया। पैरा पावरलिफ्टिंग और पैरा एथलेटिक्स की विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिससे यह आयोजन प्रदेश के सबसे बड़े और व्यापक पैरा स्पोर्ट्स आयोजनों में शामिल हो गया।
समापन समारोह में यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बीएल एग्रो ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष खंडेलवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में एक मजबूत और स्थायी पैरा स्पोर्ट्स इकोसिस्टम विकसित करना है। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलने पर प्रदेश के पैरा एथलीट्स राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
समारोह के दौरान विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए गए तथा कोच, टेक्निकल अधिकारियों, रेफरी और वॉलेंटियर्स को भी सम्मानित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में खेल प्रशासकों और स्वयंसेवकों की भागीदारी रही, जिससे बरेली की पहचान एक उभरते हुए पैरा स्पोर्ट्स केंद्र के रूप में और मजबूत हुई।
यह चैंपियनशिप दिव्यांग खिलाड़ियों को सशक्त बनाने, खेलों में समावेशिता बढ़ाने और निरंतर संस्थागत सहयोग के माध्यम से उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।




