बरेली कॉलेज में सीट लॉक की प्रक्रिया निशुल्क, किसी को पैसे न दें विद्यार्थी

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली कॉलेज में रविवार को छुट्टी के दिन भी स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों की सीट लॉक की गईं। अब तक करीब 15 सौ विद्यार्थियों की सीटें लॉक की जा चुकी हैं। इस दौरान कुछ लोग विद्यार्थियों को सीट लॉक करने के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रवेश समिति का स्पष्ट कहना है कि सीट लॉकिंग की प्रक्रिया निशुल्क है। किसी के बहकावे में न आएं और ना ही किसी को कोई पैसे दें।

बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में करीब पांच हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इन सभी का शासन के निर्देश के अनुसार समर्थ पोर्टल के माध्यम से रुहेलखंड विश्वविद्यालय में सीट लॉक होनी है। इसके लिए 7 अगस्त अंतिम तिथि है। कॉलेज की ओर से विद्यार्थियों को सीट लॉक करने के लॉगिन आईडी पर मेल और मेसेज से रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद विद्यार्थी को निर्धारित तिथि में कॉलेज में चिह्नित स्थल पर सीट लॉक करने के लिए बुलाया जा रहा है।

बहुभाषीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बहुभाषीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 4 अगस्त से होगी। विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता त्यागी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने 31 जुलाई तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराया है, वे 4, 5 और 6 अगस्त को मानविकी विभाग में सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने साथ सभी दस्तावेज लाने होंगे।

वेतन न मिलने से विश्वविद्यालय के कर्मचारी परेशान

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कई कर्मचारियों वेतन रोक दिया गया है, जिससे कर्मचारी परेशान हैं। कर्मचारियों ने कुलसचिव को प्रार्थना पत्र देकर वेतन जारी करने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि हाजिरी बायोमेट्रिक लगती है। इसके अलावा सीएल और ईएल के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। इसके बावजूद अलग से हार्डकॉपी छुट्टी के आवेदन की मांग जा रही है। जिन लोगों ने नहीं दी तो उनका वेतन रोक दिया गया है। इस संबंध में मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि पिछले महीने वेतन रोका गया था जिसे जारी कर दिया गया। इस बार की जानकारी नहीं है। जो कर्मचारी अनुपस्थित हुए होंगे, उनका ही वेतन रुका होगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!