उत्तराखंड के काशीपुर स्थित एक पब्लिक स्कूल में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब कक्षा नौ के एक छात्र ने अपने ही शिक्षक पर तमंचे से गोली चला दी। वारदात में शिक्षक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली (37) सुबह करीब पौने दस बजे कक्षा लेने पहुंचे थे। पीरियड खत्म होते ही छात्र बाहर निकलने लगे। उसी दौरान आरोपी छात्र ने अपने टिफिन से तमंचा निकाला और अचानक फायर कर दिया। गोली शिक्षक के दाहिने कंधे के नीचे लगी। मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र दो दिन पहले की घटना से नाराज था। बताया जा रहा है कि सवाल का जवाब न दे पाने पर शिक्षक ने उसे पूरी कक्षा के सामने डांट दिया था। इसी रंजिश में उसने हमला किया।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने घायल शिक्षक की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसे किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी की जा रही है।
एएसपी काशीपुर अभय सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और कानूनी कार्रवाई जारी है।
