बरेली में ई-रिक्शा संचालन पर सख्ती: 1 मई से कई मार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर

बरेली।शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 1 मई से बरेली के कई प्रमुख मार्गों पर ई-रिक्शा संचालन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

किला थाना क्षेत्र में किला क्रॉसिंग से कटरा मानराय तक, बारादरी थाना क्षेत्र में श्यामगंज चौराहे से साहूगोपीनाथ तक और कोतवाली थाना क्षेत्र में खलील तिराहे से कुतुबखाना तक ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा सिकलापुर से पटेल चौक, बरेली कॉलेज से मठ की चौकी और कुतुबखाना क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाएगा।

कुछ मार्गों पर ई-रिक्शा केवल एक दिशा में संचालित हो सकेंगे। इनमें चौपला से नावल्टी, नावल्टी से सिकलापुर और सिकलापुर से पटेल चौक मार्ग शामिल हैं। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में कोहाड़ापीर से अशोक नगर तिराहा और सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर तक भी एकतरफा संचालन की अनुमति दी गई है।

प्रदेशभर में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक अनाधिकृत ई-रिक्शा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ई-रिक्शा चालकों को नई व्यवस्था की जानकारी दें। नियमों के उल्लंघन पर चालान और वाहन जब्ती जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!