बरेली। एसआरएमएस ट्रस्ट के सभी संस्थानों में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति ने एसआरएमएस गुडलाइफ हॉस्पिटल, एसआरएमएस सीईटी, एसआरएमएस सीईटीआर, एसआरएमएस आईएमएस और एसआरएमएस रिद्धिमा में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
आदित्य मूर्ति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और ट्रस्ट के प्रेरणास्रोत स्वतंत्रता सेनानी राम मूर्ति जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस दौर में हमें राष्ट्रप्रेम और धर्मनिरपेक्षता को सर्वोपरि रखना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया के सदुपयोग पर बल देते हुए कहा कि सभी को इसके सही इस्तेमाल का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही, आपसी सम्मान और विश्वास को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
एसआरएमएस आईएमएस के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एम.एस. बुटोला ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता और अधिकारों का दुरुपयोग न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज़ादी हमारे पूर्वजों के बलिदान की अमूल्य धरोहर है, जिसे ईमानदारी और भाईचारे के साथ सुरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है।
कार्यक्रम के दौरान रिद्धिमा के गुरु और शिष्यों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार किया। वहीं थिएटर गुरु विनायक श्रीवास्तव और उनके विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष और बलिदान को जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्टी आशा मूर्ति, गुडलाइफ हॉस्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति, उषा गुप्ता, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. आर.पी. सिंह सहित सभी संस्थानों के प्रिंसिपल, विभागाध्यक्ष और स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
79वें स्वतंत्रता दिवस पर एसआरएमएस परिवार ने एकता, भाईचारे और राष्ट्रप्रेम का संदेश देते हुए आज़ादी के महत्व को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
