बरेली । आंवला के थाना सिरौली पुलिस ने पटाखा मामले में पुरस्कार घोषित दो अभियुक्तों को बुधवार को 11:10 पर गिरफ्तार कर कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा है। गांव कल्यानपुर हैबतपुर में घरों में जोरदार विस्फोट विस्फोटक पदार्थ से धमाका हुआ था जिसमें कई मकान ध्वस्त हो गए थे और कई लोगों की जान गई थी और घायल भी हुए थे। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
जिसमें वांछित अभियुक्तों पर पुरस्कार की घोषणा हुई थी जिसमें वांछित दो अभियुक्त हसनैन निवासी कौवा टोला कस्बा सिरौली और वाहिद निवासी कल्यानपुर को एक अदद देसी पटाखा के साथ सुबह 11:10 पर नामदारगंज से कल्यानपुर जाने वाले खडन्जे पर सरकारी ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय के समक्ष भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह, उप निरीक्षक विश्व प्रकाश, कांस्टेबल निशांत और मनोज कुमार शामिल रहे।
