देवरनियां। शनिवार को ब्लाक रिछा (दमखोदा) की न्याय पंचायत कठर्रा के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई ।जिसमे उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडिया जागीर के बच्चों का दबदबा रहा। उन्हें सम्मानित भी किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय देवरानियां में किया गया । जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़िया जागीर के बच्चों ने बालक वर्ग कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग खोखो में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग कबड्डी में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। वालीवाल बालक वर्ग में भी उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडिया जागीर विजय रहा। लंबी कूद में कंपोजिट विद्यालय देवरनियां विजय रहा। बालक वर्ग कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय अभयपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंड़िया जागीर की सलोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा, लख्मीचंद, निर्पेंद्र कुमार, राजेश गंगवार, शैली जौहरी, सौरभ गंगवार, भुवनेश कुमार, बिजेंद्र सिंह ,प्रभुनाथ, आदि शिक्षक मौजूद रहे।
विजेता बच्चों को नगर पंचायत देवरानियां के सभासद तहसीन बेग और शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मोहम्मद हसन ने बताया कि विजय बच्चे ब्लाक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें।
