गायत्री शक्तिपीठ पर गणेश चतुर्थी पर विशेष पूजा का आयोजन

SHARE:

आंवला। गायत्री शक्तिपीठ घाम गंज पुरैना रोड आंवला पर गणेश चतुर्थी पर विशेष पूजा अर्चना हुई जिसमें डॉ विनीत विघार्थी दर्शन शास्त्री ने कहा गणेश देवों के देव है विध्न विनाशक है उनका सिर बड़ा है जो यह संदेश देता है हमारी सोच बड़ी होनी चाहिए बुद्धि कुशाग्र होना चाहिए।

गणेश जी 1000 लड्डूओ व दुर्वा से अभिषेक किया गया पंचोपचार एवं पचाभिषेक कराया गया।इस अवसर पर मुन्ना लाल श्रीवास्तव, सूजल, चिरौंजी लाल, रामजी मल, शिक्षाविद प्रखर विघार्थी, प्रज्ञा विघार्थी, सतेन्द्र सिंह, देवेंद्र गुप्ता, गौरव गुप्ता आदि ने भाग लिया।
रामजी मल शिक्षाविद प्रखर और मुन्ना लाल श्रीवास्तव ने मधुर संगीत भजन प्रस्तुत किए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!