अहमदाबाद में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया गया है. जिसमें पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने अनोखा फैसला लिया है. मतदान कर पेट्रोल भरवाने जाने वालों को एक रुपये प्रति लीटर की छूट देने को कहा गया है.
मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का एक अनूठा प्रयास
गौरतलब है कि पेट्रोल एसोसिएशन ने मतदान जागरूकता के लिए घोषणा की है. जिसमें वोटिंग मार्क दिखाने वालों को सस्ता पेट्रोल मिलेगा. एक लीटर पेट्रोल पर एक रुपए की छूट दी जाएगी. जिसमें लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया गया है. गुजरात में 15वीं विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. अब दूसरे चरण का मतदान कल 5 दिसंबर को होगा. 5 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा.
मतदाताओं को एक रुपये सस्ता पेट्रोल मिलेगा
लोकतंत्र में एक वोट भी कीमती होता है. नेता और जागरूक संगठन वोट लेने के लिए कई तरह की स्कीम शुरू कर रही है. इस दूसरे चरण में मतदान का फर्ज निभाने वाले लोगों को एक अनोखा ऑफर दिया गया है. दूसरे चरण में मतदान करने वाले मतदाताओं को एक रुपये सस्ता पेट्रोल मिलेगा. गुजरात के पेट्रोल पंप एसोसिएशन की तरफ से यह फैसला लिया गया है.