बरेली ।समाजवादी पार्टी भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने विधानसभा क्षेत्र के घघोरा पिपरिया मॉडर्न विलेज स्थित शिव मंदिर पर कांवड़ यात्रा के शुभारंभ में शामिल हुए विधायक शहजिल इस्लाम ने सभी कांवड़ियों शिव भक्तों का फूल मालाओं व मिष्ठान वितरण किया ।
शिव भक्तों ने बम बम भोले हर-हर महादेव के उदघोष के साथ यात्रा प्रारंभ की, समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं ने कावड़ यात्रा के आयोजकों लाल यादव रितेश यादव प्रीतम सिंह मुनेंद्र यादव पिंटू गंगवार समेत सभी शिव भक्तों को प्रेम और सौहार्द के साथ संपन्न होने की कामना की एवं सभी शिव भक्तों को बधाई दी ।
विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा की वे कांवड़ यात्रा में जाने वाले सभी भोले की यात्रा मंगलमय होने की कामना करता हु ।प्रवक्ता मयंक शुक्ला ने कहा कि कांवड़ यात्रा का असल उद्देश्य भक्तों प्रेम सौहार्द है ।
जिला उपाध्यक्ष तनवीर इस्लाम ने कहा की कांवड़ यात्रा सुलभता से संपन्न हो इसका ध्यान प्रशासन को रखना चाहिए ।इस कार्यक्रम में विधायक शहजिल इस्लाम, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला, तनवीर इस्लाम, अखिलेश पटेल, आबिद हुसैन, हरि प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
