बरेली।एसपी सिटी मानुष पारिक ने मंगलवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित परेड की सलामी ली। परेड के बाद उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने परेड में शामिल जवानों की अनुशासन, वेशभूषा और तालमेल की सराहना करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने पुलिस लाइन परिसर में मौजूद प्रशासनिक इकाइयों, वाहन शाखा, शस्त्रागार, मैस, आवासीय भवनों और प्रशिक्षण व्यवस्था का भी बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ-सफाई बनाए रखने, रिकॉर्ड अपडेट रखने और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस बल का अनुशासन और तत्परता ही जनता के विश्वास की नींव है। इसलिए हर जवान को अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से पालन करना चाहिए।
वहीं निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एसपी सिटी मानुष पारिक ने सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने और टीम भावना को बनाए रखने का आह्वान किया।
