बरेली। विज्ञापन कंपनी में मोटे मुनाफे का लालच देकर शहर के एक युवक से ठगों ने 1.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। रकम लौटाने की बात पर टालमटोल और धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर बारादरी थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।
गोसाई गौटिया निवासी नितिन वर्मा ने बताया कि फरवरी में उनकी मुलाकात वैष्णोपुरम कॉलोनी के ओम शुक्ला, पंकज शुक्ला और राहुल शुक्ला से हुई। तीनों ने खुद को विज्ञापन कंपनी संचालक बताते हुए 60 हजार रुपये निवेश पर 65% लाभ का झांसा दिया। झांसे में आकर नितिन ने 20 हजार रुपये नवेद खां के बारकोड पर ऑनलाइन भेजे और 40 हजार रुपये नकद अजहर को सौंपे।
इसके बाद 90 हजार रुपये और निवेश पर 50% ब्याज देने का नया प्रस्ताव दिया गया। नितिन ने 28 हजार रुपये महक रस्तोगी के गूगल पे बारकोड पर और 62 हजार रुपये नकद ओम शुक्ला को दिए। जब तय समय पर रकम नहीं लौटी और आरोपियों ने धमकी व गालीगलौज शुरू कर दी, तो पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः कोर्ट के आदेश पर ओम शुक्ला, राहुल शुक्ला, पंकज शुक्ला, महक रस्तोगी, नवेद खां और अजहर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
