बरेली। गर्मी और ट्रेन की भीड़ ने एक युवक को जिंदगी और मौत के बीच ला खड़ा किया। हरदोई जिले के रहने वाले राहुल (28) ने भीड़ से परेशान होकर ट्रेन की छत पर बैठकर यात्रा शुरू की,
लेकिन जैसे ही ट्रेन बरेली पहुंची, वह ऊपर से गुजर रही 25 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही उसके शरीर में आग लग गई और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा।
दिल्ली जा रहा था राहुल
राहुल, निवासी रसूलापुर गांव, थाना सांडी (हरदोई), दिल्ली में निजी वाहन चालक है। शुक्रवार दोपहर वह दिल्ली के लिए निकला था। भीड़ और गर्मी से परेशान होकर उसने ट्रेन की छत पर बैठना बेहतर समझा, लेकिन यह फैसला उसके लिए जानलेवा साबित हो गया।
नाजुक हालत में भर्ती
हादसे के तुरंत बाद जीआरपी ने गंभीर रूप से झुलसे राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे।
रेलवे पर लापरवाही का आरोप
राहुल की मां ने रोते हुए कहा, “बेटा गर्मी से बेहाल था, ट्रेन में जगह नहीं थी, इसलिए छत पर चढ़ गया। अगर रेलवे ने निगरानी रखी होती तो आज वह इस हालत में न होता।” परिजनों ने रेलवे पर सुरक्षा और निगरानी में लापरवाही का आरोप लगाया है।
जांच में जुटी जीआरपी
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यात्रियों को छत पर चढ़ने से रोकने के लिए सख्ती बरती जाएगी।
