प्रदीप कुमार
बरेली। आंवला के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर हैबतपुर में रहमान शाह निवासी ग्राम कल्याणपुर हैबतपुर के घर पर जोरदार विस्फोट विस्फोटक पदार्थ से धमाका हुआ था। जिसमें रहमान शाह, बाबू शाह, इसरार व रुखसार के मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए थे। मोहम्मद अहमद का मकान आंशिक रूप से टूट गया और विस्फोट से तबस्सुम पत्नी वाहिद, रुखसाना पत्नी रुकसार, सहजान पुत्र वाहिद, हसान पुत्र वाहिद, नीना पत्नी हसनैन, सितारा पत्नी नासिर की मृत्यु हो गई थी तथा छोटी बेगम, फातिमा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मौके पर एसडीआरएफ, फायर सर्विस, फील्ड यूनिट आदि मौके पर आकर लापता बच्चों की तलाश कर बच्चों के शल बरामद किए गए थे।
विस्फोटक पदार्थ रखने के मामले में रहमान शाह, वाहिद, नासिर, नाजिम, अहमद मियां, मोहम्मद मियां के खिलाफ थाना सिरौली में अवैध रूप से बिना लाइसेंस भंडारण व निर्माण करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें उच्च अधिकारियों के द्वारा 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित हुआ था। उच्चाधिकारियों के आदेश पर चलाया जाए रहे अभियान के अंतर्गत सिरौली पुलिस ने रविवार को पल्था मोड़ से नाजिम, मौहम्मद मियां, अहमद मियां, और रहमान शाह को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए 11:00 बजे न्यायालय भेजा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध प्रमोद कुमार, थाना अध्यक्ष प्रयागराज सिंह, उप निरीक्षक विश्व प्रकाश, राजकुमार, हेड कांस्टेबल वेदराम, कांस्टेबल संजय सिंह, निशांत और रोहन कुमार शामिल रहे।
