बरेली । शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था बरेली ने एक बड़ा साहित्यिक आयोजन किया। आयोजन में कानपुर से पधारे प्रसिद्ध कवि डा राधे श्याम मिश्रा , मुंबई से आए हास्य-व्यंग्य के प्रसिद्ध कवि हरीश शर्मा यमदूत ,प्रसिद्ध नवगीतकार रमेश गौतम, कविश्रेष्ठ डा चैतन्य चेतन का साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए व डा राकेश यदुवंशी, संजय गुप्ता, डा राहुल वर्मा का सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह मु. अ. महापौर डा उमेश गौतम जी के द्वारा सम्पन् होना था किन्तु व्यस्ततावश न आ पाने के कारण कार्यक्रम अध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़, विशिष्ट अतिथिगण मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष बीनू सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, लोकतंत्र रक्षक सेनानी व वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र अटल, साहित्यकार हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष, कवि सत्यपाल सजग, सुरेन्द्र अग्रवाल लाला जी और कार्यक्रम की संयोजिका सत्यवती सत्या द्वारा सभी को सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कवि मनोज टिंकू ने किया। कार्यक्रम में कवि स्वर कमल कांत तिवारी, दीपक मुखर्जी,गीता चौहान, शिवरक्षा पाण्डेय, डा राजेश शर्मा की रैली,रोहित राकेश, रवीन्द्र नाथ मिश्रा, अशोक शर्मा लोटा मुरादाबादी, डा भारतेन्दु सिंह, राम कुमार अफरोज, स्वाति मिश्रा, आदि की उपस्थिति रही।
