मिशन एकेडमी का चमका सितारा: इंटर में शुभम और हाईस्कूल में यशिका बनीं टॉपर

SHARE:

मुमताज अली

बहेड़ी। मिशन एकेडमी ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया है। इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग के छात्र शुभम सिंह ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया, वहीं हाईस्कूल में यशिका गंगवार ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर पहला स्थान हासिल किया।

इंटरमीडिएट (कक्षा 12) – विज्ञान वर्ग:

  • शुभम सिंह – 96% (स्कूल टॉपर)
  • अज़ीम – 95.5%
  • नितिन – 93.4%
  • हिमांशु – 91.1%
  • अन्नया – 90.2%

कॉमर्स वर्ग:

  • नवाफ मोहम्मद नासिर – 92% (कॉमर्स टॉपर)

हाईस्कूल (कक्षा 10):

  • यशिका गंगवार – 98% (स्कूल टॉपर)
  • उत्कर्ष – 95.2%
  • दिव्या – 93.2%
  • आयुष – 93%
  • सूफियान – 93%

विद्यालय के प्रबंधक एम.एस. गंगवार, मैनेजिंग डायरेक्टर शेखर गंगवार और कार्यकारी डायरेक्टर वैभव गंगवार ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी तथा उनके परिश्रम की सराहना की। प्रधानाचार्य चंद्र शेखर ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रशासक बाबूराम गंगवार, श्रीमती आदेश गंगवार, धरनीधर शांख्यधर, डीसी कश्यप, रीता कोठारी पांडे और परविंदर सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!