बिशारत गंज में अंबेडकर जयंती पर निकाली गई मनमोहक झाकियां, मौके पर सांसद धर्मेंद्र कश्यप सहित विधायक राघवेंद्र मौजूद

SHARE:

बरेली ।बिशारत गंज में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 वां का जन्मोत्सव समारोह बड़े जोश खरोश के साथ मनाया गया। जिसमें बिथरी चैनपुर के विधायक राघवेंद्र शर्मा ने अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ किया। जहां समाजसेवी सुषमा देवी ने झांकियों पर पुष्प वर्षा की और लोगों का अभिवादन किया और सबको जलपान ग्रहण करवाया।

इस शोभायात्रा में बाबा साहब के जैसे वेशभूषा और संविधान लिखी हुई पुस्तक अपने हाथ में लेते हुए प्रदर्शन करते नजर आए ।यह शोभा यात्रा पूरे बिशारतगंज कस्बे में घूमते हुए अंबेडकर पार्क में देर शाम पहुंच कर जन्मोत्सव समारोह का समापन किया गया।

जन्मोत्सव समारोह का स्वागत करने के लिए आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, नितीश प्रताप सिंह , नानक राम सागर, लिली ,महेंद्र पाल सागर,राकेश सागर,जयपाल सागर,ब्रजेश आजाद, मोर सिंह सागर,राजेश सागर, सोनी सागर अंशु गौतम आदि लोग मौजूद रहे।वही
सुरक्षा के कड़े इंतजाम में थाना बिशारतगंज का पुलिस फोर्स भारी संख्या में तैनात रहा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!