शाहजहांपुर की दुखद घटना  : प्रेमी युगल ने की आत्महत्या ,पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजे 

SHARE:

कमलेश शर्मा ,

यूपी के शाहजहांपुर में  शनिवार को एक नाबालिग प्रेमी युगल के शव फांसी पर लटके होने पर इलाके में सनसनी फ़ैल गई। परिवार के लोग प्रेम प्रसंग का विरोध कर रहे थे जिसके चलते दोनों ने झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना थाना पुवायां क्षेत्र के पुराने गुटैया पुल पर बनी बस्ती की है। जहां  नाबालिग प्रेमी युगल एक झोपड़ी के अंदर फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। सूचना मिलने पर पूरी बस्ती में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक  बस्ती के ही रहने वाले 17 साल के रोहित का पड़ोस की ही रहने वाली 16 साल की नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 1 हफ्ते पहले परिवार के लोगों ने दोनों को मिलते हुए पकड़ लिया था। पंचायत के बाद दोनों को अलग अलग रहने के लिए हिदायत दी गई थी। दोनों ही परिवार प्रेम प्रसंग का विरोध कर रहे थे। आशंका व्यक्त की जा रही है परिवार के विरोध के चलते ही दोनों ने झोपड़ी में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।एसपी एस आनंद ने बताया कि एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या की है।  यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।  घटना के संबंध में कार्रवाई जारी है.
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!