शाहजहांपुर : सहपाठी निकला छात्र अनुराग का कातिल, चटाई पर सोने को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी छात्र गिरफ्तार

SHARE:

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के गांव

रुद्रपुर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में 13 वर्षीय छात्र अनुराग यादव की हत्या का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। उसकी हत्या साथ में पढ़ने वाले 18 वर्षीय छात्र रामलखन ने की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यज्ञशाला में चटाई पर सोने को लेकर दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ था।

यह घटना 07 जुलाई की रात की बताई जाती है। आरोपी रामलखन लखीमपुर खीरी के रोहनिया गांव का रहने वाला है। वह गुरुकुल में पिछले नौ माह से छात्र के रूप में रह रहा था। घटना वाली रात रामलखन यज्ञशाला में अपने साथी सुधांशु के साथ चटाई पर लेटा था। कन्नौज के थाना छिबरामऊ के गांव रामखेड़ा निवासी अनुराग भी वहीं पास में सोया था। मच्छरदानी फटी होने के कारण रामलखन और शिवाराज ने रात 11 बजे तक सिलाई की। फिर सभी अपने-अपने स्थान पर जाकर सो गए।

रामलखन ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि अनुराग ने उसे चटाई पर सोने से मना कर दिया और अशब्द भी कहे। यह बात रामलखन को इतनी नागवार लगी कि उसने अनुराग को जान से मारने की योजना बना ली। रात करीब 3:30 बजे जब सभी गहरी नींद में सोए थे, जिससे यज्ञशाला में सन्नाटा पसरा हुआ था। तभी रामलखन उठा और सीधे जाकर अनुराग के सिर पर जोरदार लात मारी। फिर गर्दन दबा दी और कानों के पास घूंसे मारे। इससे अनुराग बेहोश हो गया, और उसके नाक, मुंह से खून बहने लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद रामलखन ने खून से सना अपना लोअर बक्से में छिपा दिया और दूसरा लोअर पहनकर लेट गया। 

कुछ देर बाद पास में सो रहे माधव और राघवेंद्र ने जागने पर देखा कि अनुराग के चेहरे से खून बह रहा है। उन्होंने रामलखन को इस बारे में बताया तो उसने उन्हें धमकाया और चुप रहने को कहा। फिर वह अपने भाई सचिन को जगाने बहाने विद्यालय परिसर से गायब हो गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ घटना का खुलासा, शुरू से शक के घेरे में था रामलखन

08 जुलाई की सुबह, गुरुकुल परिसर में अनुराग का शव मिला तो पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। पहले तो उसे ब्रेन हेमरेज होना बताया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट आने और दोनों कानों के पीछे की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। एसपी ने तत्काल एसओजी और 06 पुलिस टीमें लगाकर मामले की जांच शुरू कराई। घटनास्थल से खून से सनी चटाई बरामद हुई। जांच के दौरान रामलखन का नाम सामने आया, जिसे रविवार को राजकीय बाल संरक्षण गृह के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

चटाई पर सोने को लेकर दोनों छात्रों के बीच हुआ था विवाद 

एसपी राजेश द्विवेदी के मुताबिक गुरुकुल महाविद्यालय में छात्र अनुराग का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी चोटों के कारण मौत होने की पुष्टि हुई थी। पुलिस टीम ने तथ्यों के आधार पर आरोपी रामलखन को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अनुराग से चटाई पर सोने को लेकर आरोपी रामलखन से विवाद हुआ था। तभी उसने अनुराग की हत्या कर दी थी। खून से सना लोअर बरामद कर लिया है।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल

घटना का खुलासा करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी, तिलहर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक विनीत कुमार, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार और सिपाही उपेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!