बिल्सी।राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी में सोमवार से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गईं। पूरे परिसर में व्यवस्था कड़ी और माहौल पूरी तरह अनुशासित रहा। परीक्षा केंद्र में नकल रोकने के लिए सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहे, जिनकी निगरानी लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम से की गई।
परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित हुईं—पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक। दोनों ही पालियों में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी। प्रशासन के अनुसार कहीं भी अनियमितता की कोई शिकायत नहीं मिली।
परीक्षा संचालन संस्थान के प्रधानाचार्य मुराद आलम की देखरेख में हो रहा है, जबकि केंद्र अधीक्षक धर्मेंद्र पाल पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। स्टैटिक मजिस्ट्रेट गौतम प्रकाश (बीईओ) ने भी केंद्र पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
सहायक केंद्र अधीक्षक आकाश पटेल ने व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में सहयोग दिया। परीक्षा कक्षों में पर्यवेक्षक नितेश चंद शर्मा और कुंज बिहारी तिवारी सतर्कता के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे।कॉलेज प्रशासन का कहना है कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना संस्थान की प्राथमिकता है।




