बाल वाटिकाओं से सजे विद्यालय, बच्चों ने देशभक्ति गीतों से बांधा समां

SHARE:

भोजीपुरा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राइमरी स्कूलों को बाल वाटिकाओं से सजाकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर स्कूलों को आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया। इस मौके पर नन्हें बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ब्लॉक भोजीपुरा के गांव मुड़िया हाफिज की गौंटिया स्थित प्राइमरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हुआ। विद्यालय को रंग-बिरंगे फूलों और झंडियों से सजाया गया। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत सुनाकर माहौल को भावनाओं से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया, वहीं हलवा-पूड़ी का भोजन उन्होंने बड़े चाव से किया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विवेक शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही उनकी प्रतिभा निखारने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नियमित आयोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और देशभक्ति की भावना मजबूत होती है।

कार्यक्रम में प्रधान कमल सिद्दीकी, संजीव त्रिपाठी, एआरपी प्रमोद शर्मा, बलवीर सिंह, फहीम अहमद, शिवानी, कहकशां, शमसुल इस्लाम सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!