बरेली।हज सीजन 2026 की शुरुआत होने जा रहेगी,हज यात्रियों की सहूलियत के लिये बरेली हज सेवा समिति अपनी सेवाएं प्रदान करती है,जल्द ही बरेली हज सेवा समिति के नये पदाधिकारियों की घोषणा की जाना है।
इससे पहले बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने सैलानी के रहने वाले समरान खान को मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्ति किया है,आशा है कि हजयात्रियों की सेवा और समिति के नियमो का पालन करेंगे।समरान खान की नियुक्ति पर बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष एवं विधायक अताउर्रहमान ने मुबारक दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 23