कटरा चांद खां में समाजवादी पार्टी की पीडीए पंचायत आयोजित, ओमप्रकाश मौर्य और डॉ. अनीस वेग बने केंद्रबिंदु

SHARE:

बरेली। कैंट विधानसभा क्षेत्र के कटरा चांद खां स्थित मौर्य मंदिर के पास 6 जुलाई को समाजवादी पार्टी द्वारा “पीडीए पंचायत” का आयोजन किया गया। यह आयोजन मौर्य समाज के सम्मानित नागरिक ओमप्रकाश मौर्य के आवास पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, माताओं, बहनों और समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

 

समारोह में ओमप्रकाश मौर्य, जिन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर हाथ में माइक लेकर कार्यक्रम को संबोधित किया, पार्टी की पीडीए नीति (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को ज़मीन से जोड़ने की प्रभावशाली कोशिश करते नज़र आए। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि समाजवादी पार्टी ही सच्चे अर्थों में सामाजिक न्याय की पक्षधर है और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। वहीं, इस पंचायत में शामिल डॉ. अनीस वेग ने भाजपा की विभाजनकारी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सपा हर वर्ग को सम्मान और अवसर देने का काम करती है।

पंचायत में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महिला सभा की जिलाध्यक्ष स्मिता यादव, महानगर अध्यक्ष ग़ज़ल अंसारी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, प्रभारी राजेश मौर्य, महिला सभा की कोषाध्यक्ष उषा यादव शामिल रहीं। इसके अलावा मौर्य समाज से जमुना प्रसाद मौर्य, विष्णु मौर्य, पोशाकी लाल मौर्य, सुनील सागर सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

पीडीए पंचायत के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि वह समाज के कमजोर वर्गों की आवाज़ उठाने और उन्हें राजनीतिक मंच देने के लिए संकल्पबद्ध है। इस आयोजन को क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!