रथ पर सवार होकर किन्नरो ने निकाली तिरंगा यात्रा, फिर मंदिर मे चढ़ाया 21 किलो का घंटा

SHARE:

राजकुमार

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में गणतंत्र दिवस पर कस्बे मे पहली बार निकली किन्नरों की तिरंगा यात्रा को देखने कस्बा थम गया। आस पास के जिले व तहसील से आए किन्नर जिन रास्तों से निकले वहां कस्बावासियों ने उनका स्वागत किया। कस्बे मे आयोजित तिरंगा यात्रा की आयोजक भूरी किन्नर ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया।

 

 

कस्बा के रिदान बैंकट हॉल से मुख्य बाजार से लोधीनगर चौराहा होते हुए ठाकुरद्वारा मंदिर पर संपन्न हुई। पूरे रास्ते डांस करते हुए देशभक्ति के गीतों पर झूमे। इसके बाद किन्नरों ने नगर के मोहल्ला साहुकारा स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर पहुंचकर पंडित सूर्य प्रकाश पाठक ने पूजा अर्चना के बाद 21 किलो का घंटा चढ़ाया। कस्बा और देश में खुशहाली और समृद्धि की कामना की गई।

रथ यात्रा में किन्नर समाज भागीदारी करता हुआ

 

इस दौरान किन्नर समाज को कस्बे के लोगों का भी समर्थन मिला और लोगों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तिरंगा यात्रा में आस-पास के जिला व तहसील से आएं किन्नर में मीना किन्नर, अकरम किन्नर, टीना किन्नर, रवीना किन्नर, निशा किन्नर, वैशाली किन्नर, कंचन किन्नर, तराना किन्नर, रूबी किन्नर आदि सैकड़ो की संख्या में किन्नर शामिल रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!