जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आधार कार्ड पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

SHARE:

0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड प्राथमिकता से बनाए जाएं : डीएम अविनाश सिंह

बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आधार कार्ड निर्माण से जुड़ी समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के आधार कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों के आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया तेज होनी चाहिए, ताकि शिक्षा और सरकारी योजनाओं से जुड़ी सेवाओं में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। समीक्षा के दौरान यह भी सामने आया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है, जिससे अभिभावकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने इस स्थिति में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए।

डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना जन्म प्रमाण पत्र के किसी भी बच्चे का आधार कार्ड न बनाया जाए। उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्वयं बैंकों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि वहां आधार पंजीकरण की व्यवस्था सक्रिय रूप से चल रही है या नहीं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजया चौधरी, लीड बैंक मैनेजर वके अरोड़ा, बीएसएनएल, डाक विभाग के अधिकारी सहित कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!