प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद,अभियुक्त  फरार

SHARE:

मीरगंज।स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नौगवाँ में मल्लन शाह पुत्र गुलाब शाह व कमाल शाह  पुत्र लाल शाह घर में प्रतिबंधित पशु का मांस बेच रहे।सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये मकान के पास पहुँचे तो देखा मकान का दरवाजा खुला था मकान के आंगन में दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिये जो अचानक जो पुलिस को देखकर दीवार फांदकर भाग गए। मकान के आंगन में पहुँच कर देखा तो 10 काली पॉलिथीन में करीब एक-एक किलो पशु का मांस  भरा मिला। पुलिस ने  10 किलो प्रतिबंधित पशु का मांस, कांटा व बाट भी बरामद किया है।

Advertisement

 

 

 

दो आरोपी  मौके से फरार हो गए।गुरुवार सुबह की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पैगा नगरी गांव में कुछ लोग प्रतिबंधित पशु का काट कर उनका मांस बेच रहे हैं। इस पर थाना पुलिस से उपनिरीक्षक  नरेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ के साथ वहां छापामारी की तो एक मकान में दो लोग मांस की बिक्री करते दिखे। पुलिस को देख वे भाग खड़े हुए। इस पर पुलिस ने  दौड़ाकर पकड़ना चाहा लेकिन पकड़ न सके।फरार हुए पड़ोसी से पूछताछ में दो साथियों के नाम मल्लन शाह पुत्र गुलाब शाह व कमाल शाह पुत्र लाल शाह बताए है। उधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!