बहेड़ी।
अवर अभियंता रमेश सैनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 अगस्त को दोपहर करीब 12:20 बजे वह अपनी टीम के साथ मोहल्ला टांडा मीना बाजार गली नंबर 9 में बिजली बिल बकाया पर कनेक्शन काटने गया था। जांच के दौरान पाया गया कि छत के ऊपर से एलटी पोल सर्विस केबल को काटकर अवैध तरीके से बिजली चोरी की जा रही थी।
जब लाइनमैन ने इसकी वीडियो बनाने की कोशिश की तो मोहल्ले के ही फहीम अहमद और नदीम अहमद ने उसका मोबाइल छीन लिया और वीडियो बनाने से रोक दिया। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
अवर अभियंता ने बताया कि आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की है। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने पुष्टि की कि तहरीर के आधार पर फहीम अहमद और नदीम अहमद पुत्र मंसूर अहमद, निवासी मोहल्ला टांडा मीना बाजार गली नंबर 9, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
