News Vox India
धर्मनेशनलशहर

जाने शुक्रवार को कैसा रहेगा आपका दिन , देखें अपना राशिफल

आचार्य सत्यम शुक्ला

Advertisement

मेष, आज के दिन आपका मन कुछ प्रसन्न रहेगा और किसी अधिकारी से बातचीत करने के लिए उचित रहेगा जिसमें आपको लाभ हो सकता है।

वृष, आज के दिन आपको अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है लोगों से मिलना जुलना कम होना चाहिए आज के दिन बातचीत भी कम वाणी पर संयम रखें।

मिथुन, आज के दिन अपनी संतान को अधिक समय देने की आवश्यकता है और क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है वाद विवाद से दूर रहें।

कर्क, आज के दिन किसी खास व्यक्ति से भेंट होगी जिससे व्यापार संबंधित कुछ बातचीत की जाएगी और उसमें लाभ होगा।

सिंह, आज के दिन अपने व्यापार को अधिक समय देने की आवश्यकता है अन्यथा नुकसान हो सकता है अपने मन की बात गुप्त रखनी है।

कन्या, आज के दिन अपने बच्चों की शिक्षा का विशेष ध्यान दें नौकरी में लाभ होने की संभावना है किसी अधिकारी से भेंट कर सकते हैं।

तुला, आज के दिन थोड़ा सावधान रहे किसी से भी वाद विवाद ना करें कुछ लोग गुप्त रूप से आपके प्रति गलत योजना बना सकते हैं सावधानी रखें।

वृश्चिक, आज के दिन आपके व्यापार में लाभ हो सकता है अपने जीवनसाथी का विशेष ध्यान दें कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

 

धनु, आज के दिन किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से भेंट करके अपने व्यवसाय संबंधित चर्चा होगी और जिसमें धन लाभ हो सकता है।

मकर, आज के दिन गंभीर रहने की आवश्यकता है वाद विवाद से बचने की आवश्यकता है अन्यथा झगड़े में पड़कर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

 

कुंभ, आज के दिन अपने व्यवसाय पर ध्यान दें धन लाभ का योग बन रहा है कई नई योजनाएं मन में आएगी।

मीन, आज के दिन आपके अनुकूल कार्य होंगे विवादित कार्यों में सफलता मिलेगी मन प्रसन्न रहेगा।

 

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
फाल्गुन मास
कृष्ण पक्ष:
14 फरवरी 2025
दिन शुक्रवार
द्वितीया तिथि
राहुकाल प्रातः 10:30 बजे से 12:00 बजे तक
लाभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 बजे तक
अमृत चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजेतक
शुभ चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 बजे तक

Related posts

कावंड़ियों की भीड़ नाथनगरी हुई भगवामय , कल बड़ी संख्या में शिवभक्तों के पहुंचने की उम्मीद

newsvoxindia

 पंचांग देखकर जानिए आज नए  काम के लिए कौन सा है अच्छा समय ,

newsvoxindia

देवेश दूसरी बार पटेल इंटर कालेज के निर्विरोध प्रबंधक निर्वाचित

newsvoxindia

Leave a Comment