अन्नकूट पर श्री शिरडी साई मंदिर में भंडारे का आयोजन ,

SHARE:

बरेली : शहर के प्रसिद्ध मंदिर श्री शिरडी साई सर्व देव मंदिर पर गोवर्धन पूजा के बाद अन्नकूट भंडारे का आयोजन हुआ , जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री शिरडी साई सर्व देव मंदिर के महंत सुशील पाठक ने बताया कि श्रीकृष्ण ने द्वापर युग में नन्द बाबा से गिरिराज गोवर्धन की पूजा करवाई थी तभी देवराज इन्द्र की गिरिराज गोवर्धन की पूजा कार्तिक शुक्लपक्ष प्रतिपदा को की जाती है।

Advertisement

 

 

पंडित सुशील कुमार पाठक ने यह भी जानकारी देते हुए बताया इसी उपलक्ष्य मे आज श्री शिरडी साई सर्व देव मंदिर श्यामगंज मे सुबह भगवान गिरिराज गोवर्धन की पूजा की गई। पंचामृत में भगवान श्रीकृष्ण और भगवान गिरिराज को स्नान कराने के साथ छप्पन भोग लगाया गया। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। बाबा खाटू श्याम का दिव्य श्रृंगार कराया गया। कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल , विमल भारद्वाज ,बंटी ठाकुर ,प्रदेश पाण्डेय, सान्तनु मिश्रा ,इन्द्र देव त्रिवेदी ,संजय आयलानी ,गंगा देवी ,राम बहादुर ,प्रजापति डा संजय गुप्ता ,सोनम शर्मा ,अरुण कश्यप, अमरीश कटेरिया, भगवान दास ,विशाल अग्रवाल, गौरव अरोरा ,आदि ने प्रसाद ग्रहण किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!