भोजीपुरा। बीती रात एक दबंग प्रवृत्ति के युवक ने घर में घुसकर एक दलित समाज की किशोरी के साथ छेड़खानी की। पुलिस ने पीड़ित किशोरी के भाई की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा इलाके के एक गांव निवासी किशोरी बुजुर्ग मां और छोटे भाई बहनों के साथ रह रहती है। रविवार की रात करीब ग्यारह बजे गांव का एक दबंग प्रवृत्ति का युवक रोहिताश गंगवार तमंचा लेकर किशोरी के घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा।
किशोरी ने शोर मचाया तो उसकी मां जग गई। आरोपी युवक किशोरी की मां को धक्का देकर मौके से भाग गया। किशोरी के परिजनों ने डायल112 को मोबाइल काल की। सूचना पर पीआरबी के अलावा भोजीपुरा थाने से भी पुलिस पहुंच गई। किशोरी के भाई ने प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा को लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रोहिताश गंगवार के खिलाफ छेड़खानी,पाक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
