News Vox India
धर्मयूपी टॉप न्यूज़शहर

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन है खास , जानें सभी अपना राशिफल

दैनिक राशिफल ।। 27 जून 2024

Advertisement

 

मेष, आज के दिन आत्मविश्वास भरपूर रहेगा कारोबार में वृद्धि होगी भाग दौड़ अधिक रहेगी नए व्यापार को शुरू करने का विचार कर सकते हैं।

वृष, आज के दिन आशा निराशा के भाव मन में रहेंगे सेहत का अपनी ध्यान दें और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।

मिथुन, आज के दिन वाणी पर संयम रखें बेकार के क्रोध से बचें अपनी भावनाओं को बस में रखे जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें।

कर्क, आज का दिन परिवार की सेहत का ध्यान रखें खर्चों में वृद्धि होगी पिता का साथ मिलेगा भाग दौड़ अधिक रहेगी क्रोध पर नियंत्रण रखें।

सिंह, आज के दिन व्यापार को लेकर के मन अशांत हो सकता है धैर्यशीलता बनाए रखें और अपनी सेहत का ध्यान दें अपने व्यापार में मित्र का सहयोग ले सकते हैं।

कन्या, आज के दिन शिक्षा क्षेत्र में वृद्धि होगी मान सम्मान की प्राप्ति होगी आत्मविश्वास भरपूर रहेगा परंतु सेहत का ध्यान रखें कारोबार में भाग दौड़ अधिक हो सकती है।

तुला, आज के दिन कुछ चीजों को लेकर मन परेशान हो सकता है अपने शत्रुओं से सावधान रहें वाणी पर संयम रखें क्रोध वाद विवाद से एकदम बचे।

 

 

 

वृश्चिक, आज के दिन आत्मविश्वास में कमी आ सकती है जिसके कारण मन परेशान हो सकता है अपने पिताजी का सहयोग आप ले सकते हैं।

 

 

 

धनु, आज के दिन जितने भी लोगों से मिले बड़े प्रेम से मिले वाणी में मिठास रखें व्यापार को लेकर चिंता होगी लेकिन किसी मित्र के सहयोग से उसमें उत्तम लाभ मिल सकता है।

मकर, मन में शांति व प्रसन्नता रहेगी दांपत्य जीवन सुखमय होगा कुछ कार्य में बदलाव हो सकते हैं नया व्यापार शुरू करने का विचार कर सकते हैं जिसमें धन लाभ हो सकता है।

कुंभ, आज के दिन बहुत सारी बातों को लेकर मन परेशान हो सकता है मानसिक शांति बनाए रखने का प्रयास करें अन्यथा मानसिक समस्या भी बड़ सकती है खर्चों में वृद्धि होगी।

मीन, आज के दिन कुछ कार्य आपके अनुकूल होंगे मनपसंद रहेगा फिर भी धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास करें नौकरी में अफसरों से सद्भाव बनाकर रखें।

Related posts

 विश्व हिंदू परिषद की बैठक में सफल बनाने का बताया गया मंत्र

newsvoxindia

अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित

newsvoxindia

यूपी में हादसों का दिन: श्रावस्ती के बाद शाहजहांपुर में ट्रेक्टर ट्राली नदी में गिरने से पांच बच्चों सहित 11 की मौत, घटना की सरकार कराएगी जांच,

newsvoxindia

Leave a Comment