News Vox India
धर्म

आंवला में मोहर्रम का मेंहदी का जुलूस निकाला गया, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा

 

आंवला। नगर में मोहल्ला फूटा दरवाजा घास मण्डी स्थित इमाम बाड़े से हजरत कासिम की शहादत को याद करते हुए मेंहदी का जुलूस निकाला गया। जुलूस मे या हुसैन या हुसैन की सदायें गूंज रही थी जुलूस रात में अपने पुराने रास्तों पर निकाला गया व रात में मातमी गश्त के बाद जुलूस में बडी सख्या में लोग शामिल हुये। जगह जगह जुलूस का इस्तकबाल किया गया। अधिकतर लोगों ने लंगर भी किया व सबील लगाकर शर्बत पिलाया।

 

 

इस दौरान ढोल ताशों की मातमी धुने बज रही थी शाम लगभग छः बजे घास मण्डी में फूटा दरवाजा व घेर मोहम्मद खा की मेंहदी से मेल हुआ। जिसमें सैकड़ो की तादात में लोग मौजूद रहे।इस दौरान शब्बू खां, मोबिन खा, सागर अली, लाडले तथा मोहल्ले के युवा साथी फैज़ खान, चांद बाबू, उमैर खान, अरशान खान तथा फरदीन खान मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।

Related posts

कांवड़ियों की कार ट्रक में घुसी , कई घायल, बचा बड़ा हादसा,

newsvoxindia

घर में यश समृद्धि और सुख शांति के लिए घर के बाहर इस तरह के फूलों को लगाएं

newsvoxindia

इन उपायों से करें भगवान शनिदेव को प्रसन्न ,जानिए कैसा रहेगा आपका दिन ,क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment