बहेड़ी। क्षेत्र में ईद उल अज़हा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर उनको ईद की मुबारकबाद दी।बहेड़ी क्षेत्र में पूरे उत्साह के साथ ईद उल अज़हा का त्यौहार मनाया गया। ईद के मौके पर लोगों ने अपने-अपने घरो पर ईद की स्पेशल डिश सेवई और बिरयानी बनाकर फातिहा ख्वानी कराकर मुल्क में अमन चैन कायम रखने की दुआ कराई।
इस मौके लोगों ने बंद स्थानो पर जानवरों की कुर्बानी की। चलते ताज मस्जिद और सेंटर प्वाइंट के पास लगने वाला मेला भी लगा इस मौके पर पुलिस बल तैनात रहा उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय पुलिस क्षेत्रअधिकारी अरुण कुमार सिंह बहेड़ी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सौलंकी कस्बा इंचार्ज अशोक कुमार अपनी अपनी भूमिका निभाई ,इस मौके निवर्तमान चेयरमैन पति नसीम अहमद ,शादाब एसके ,सलीम अख्तर ,आदि लोग मौजूद रहे

Author: newsvoxindia
Post Views: 26