बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अनाथालय को बंद होने से बचाने के लिए बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के 5 सदस्यीय शिष्ट मंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिला , और अनाथलय के बंद होने की खबरों पर अपनी चिंता जताई। इस बार भी बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने अनाथालय बंद न किए जाने की मांग को दोहराया। बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने 13 जून को दिए गए ज्ञापन को याद दिलाते हुए तमाम साक्ष्य उपलब्ध कराये साथ ही भी बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत जनहित में अनाथालय को बंद नहीं किया जाए बल्कि पहले की तरह जारी रखा जाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन बातों को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में जांच की जिम्मेदारी ए डी एम प्रशासन को देने की बात कही। शिष्ट मंडल ने ए डी एम प्रशासन मिलकर अपनी बातदोहराई और तुरंत हस्तक्षेप कर अनाथालय को न बंद करने के आदेश देने का भी अनुरोध किया। शिष्ट मंडल में महामंत्री संजीव मेहरोत्रा,मुकेश सक्सेना, जितेंद्र मिश्र , ललित , राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।