नीतू मिश्रा-वास्तु विशेषज्ञ(गोल्ड मेडलिस्ट)ज्योतिषी
वास्तु विज्ञान एक बेहद वृहद विज्ञान है जिसके अंतर्गत इस ब्रम्हाण्ड में उपस्थित सभी सजीव निर्जीव वस्तुओं की ऊर्जा एवम औरा पर अपना कार्य करता है। आपके घर के सभी कमरों यानी,शौचालय, रसोई,शयनकक्ष, स्नानागार सीढ़ी आदि के उचित स्थान के साथ साथ घर के सुंदरीकरण में उपयोग में लाये गए चीजो की ऊर्जा का भी मूल्यांकन करता है। घर मे उपस्थित हर चीज की अपनी ऊर्जा होती है जो आप पर सकारात्मक नकारात्मक दोनो तरह के प्रभाव डालती है,इन्ही चीजो में आपके घर मे रखा मछलीघर, फ्रीज़ और टी वी भी आते है। कहाँ हो आपके घर मे रखा मछलीघर, फ्रीज़ और टी वी जो हो वास्तु अनुसार?
यदि आप मछलीघर के शौकीन है तो ध्यान दे आपका मछलीघर घर के ईशानकोण दिशा में रखे। आपके घर का फ्रीज़ हमेशा वायव्य कोण में होना चाहिए और आपके घर मे रखी टी वी उत्तर की दीवार पर होनी आवश्यक है। वास्तु अनुसार चीजो का रख रखाव करें इससे आपको काफी लाभ प्राप्त हो सकता है
नीतू मिश्रा-वास्तु विशेषज्ञ(गोल्ड मेडलिस्ट)ज्योतिषी
सम्पर्क-7017705271