श्री सनातन वृतोत्सव दर्पण भगवान आशुतोष भजनामृत पत्रिका का हुआ विमोचन

SHARE:

बरेली। आज श्री धर्म संघ प्रदोष महामंडल (स्थापित 1952) द्वारा प्रकाशित श्री सनातन वृतोत्सव दर्पण भगवान आशुतोष भजनामृत पत्रिका के 26 वां संस्करण विमोचन का कार्यक्रम हुआ। जिसमे मुख्य संरक्षक नरेन्द्र गोयल एवं प्रधान संपादक पं. हरि शर्मा शास्त्री जी को समस्त सदस्यों द्वारा माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस पत्रिका मे वर्षभर के राशिफल दीपावली, होलिका दहन, नवरात्री, कलश स्थापना, समस्त त्योहारों के व्रत एवं पूजन, विवाह, उपनयन, गृहप्रबेश, मुंडन संस्कार, भूमि भवन वाहन क्रय विक्रय इत्यादि के महूर्त, भजन एवं आरतियाँ आम जनमानस की सुविधा के लिए सरलता से दिए गए हैँ।

Advertisement

 

 

 

पं. हरि शर्मा जी ने बताया कि संवत 2081 यानि इस वर्ष के राजा मंगल एवं मंत्री शनि रहेंगे। इस वर्ष देश मे अन्न उत्पादन एवं समस्त फसलें अच्छी रहेंगी भारत देश की कीर्ति एवं प्रतिष्ठा मे वृद्धि होगी। आम जनमानस मे धार्मिक भावना की बढ़ोत्तरी होगी जिससे समस्त प्राणियों मे सुख शांति बनी रहेगी। कार्यक्रम मे अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमित गोयल, सहसंपादक पं.प्रभात शर्मा, संरक्षक आशीष गुप्ता (मीडिया कर्मी), बल्ले ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ महानगर प्रचारक मयंक जी, नगर प्रचारक सौरभ जी, नगर व्यवस्था प्रमुख गजेंद्र जी एवं नगर कार्यवाह पुष्पेंद्र जी, तरुण जी आदि उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!