बेटी के लिए देखने गई रिश्ता, खुद रचा ली शादी: 45 साल की महिला ने 22 वर्षीय युवक संग की विवाह

SHARE:

यूपी के शाहजहांपुर जिले से एक चौंकाने वाला और चर्चा का विषय बन चुका मामला सामने आया है। यहां एक 45 वर्षीय विधवा महिला को अपनी बेटी के लिए लड़का पसंद आया, लेकिन रिश्ता बेटी की जगह खुद महिला से जुड़ गया। दिलचस्प बात यह रही कि जब बेटी को इस प्रेम प्रसंग की भनक लगी, तो उसने अपनी शादी से पीछे हटते हुए मां को जीवनसाथी चुनने की इजाज़त दे दी।

जानकारी के अनुसार, बंडा क्षेत्र की रहने वाली महिला के पति का तीन साल पहले निधन हो गया था। महिला के तीन बेटे और एक 20 वर्षीय बेटी है। कुछ समय पहले वह अपनी बेटी के लिए रिश्ता तलाशते हुए महानगर गई थीं, जहां एक 22 वर्षीय युवक उन्हें पसंद आया।

बातचीत के सिलसिले में महिला ने युवक का मोबाइल नंबर लिया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। समय के साथ ये बातचीत गहरे रिश्ते में बदल गई। बेटी ने जब मां और युवक के बीच बढ़ती नज़दीकियों को महसूस किया, तो उसने मां से सीधा सवाल किया। मां ने सच्चाई बताई, तो बेटी ने न सिर्फ समझदारी दिखाई बल्कि अपनी शादी से हटते हुए मां की शादी को मंजूरी दे दी।

बेटी की सहमति के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। सोमवार को महिला अपने नए जीवनसाथी को लेकर गांव पहुंची, तो पूरे मामले से परदा उठा।यह अनोखी शादी अब इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है। हालांकि, स्थानीय थाना बंडा के एसओ ने इस मामले की कोई जानकारी होने से इनकार किया है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!