एसएसपी के आदेश पर हुआ टैम्पू चालक पर मुकद्दमा दर्ज

SHARE:

शीशगढ़। बिगत 26 मई को कस्बे के बरेली बस अड्डे पर सवारियां बैठाने को लेकर हुए झगड़े में टैंपू चालक ने बस चालक का लोहे की राड मारकर सिर फाड़ दिया दिया था। उस समय पुलिस ने टैंपू चालक का चालान कर दिया था परन्तु मुकद्दमा दर्ज नही किया था।

बरेली से शीशगढ़ को चलने वाली बस के चालक साबिर व टैंपू चालक दीपक के बीच सवारियां बैठाने को लेकर कहा सुनी हो गई थी। गुस्से में टैंपू चालक दीपक ने बस चालक साबिर के सिर में लोहे की राड मार दी थी। राड लगने से बस चालक साबिर लहूलुहान होकर बेहोश हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर टैंपू चालक का बिना मुकद्दमा दर्ज किए ही चालान कर दिया था। कुछ दिन पूर्व इसकी शिकायत बस चालक साबिर ने एसएसपी से की थी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने टैंपू चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!