बरेली : समाजवादी पार्टी ने बरेली मुरादाबाद मण्डल खण्ड स्नातक चुनाव की तैयारी करते हुए आँवला रामनगर में पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक की। बरेली से रामनगर पहुँचे निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप, चुनाव प्रभारी विधायक अता उर रहमान ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव पढ़े लिखे वोटरों का है, उन बेरोजगार युवाओं का है जो डिग्रियां हासिल करकर भी सड़को पर ठेले लगाने को मजबूर है,इस चुनाव में पढ़ा लिखा वोटर भाजपा को हराने का काम करेगा। बैठक में मौजूद रहे निवर्तमान महासचिव योगेश यादव,इंद्रपाल सिंह,सय्यद आबिद अली,अवनीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 11