Rampur News : रालोद लोकसभा उपचुनाव में नोटा पर डालेगी वोट  , वजह है यह ,

SHARE:

मुजस्सिम खान 
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में आजम खान के इस्तीफा देने के बाद लोकसभा का चुनाव हो रहा है|  सपा रालोद गठबंधन आज भी पूरी तरह से जारी है मगर यहां पर स्थानीय रालोद नेताओं के  बिना सलाह मशविरा के सपा प्रत्याशी के रूप में आसिम राजा के नाम की घोषणा कर दी गई इसी बात से रालोद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान बबलू खफा हो गए हैं और उन्होंने 23 जून को होने वाली मतगणना में नोटा को वोट देने का फैसला किया हैं |

रामपुर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में भाजपा से घनश्याम सिंह लोधी और सपा से आसिम राजा सहित 7 लोग चुनाव मैदान में हैं 17 लाख वोटरों का यह चुनाव है जिसको लेकर दोनों ही पार्टी के समर्थक जी जान से अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनाव जिताने की जुगत में जुट चुके हैं भाजपा प्रत्याशी की सरपरस्ती केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी कर रहे हैं तो वही सपा प्रत्याशी आसिम राजा के सर पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान का हाथ है। प्रदेश में अब भी सपा रालोद का गठबंधन है लेकिन रामपुर में प्रत्याशी को नाम की घोषणा के दौरान रालोद के स्थानीय नेताओं से किसी तरह का कोई सलाह मशवरा नहीं किया गया इसी बात से नाराज रालोद जिलाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान बबलू ने मतदान के दिन नोटा को वोट देने का ऐलान कर डाला है। रालोद जिलाध्यक्ष प्रत्याशी बहिष्कार को लेकर हम लोगों से जनसंपर्क भी साध रहे हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!