Rampur News:कोर्ट से जारी हुआ आजम खान की रिहाई का परवाना, समर्थक हुए गदगद,

SHARE:

मुजस्सिम खान

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के अंतिम मुकदमे में देश की सर्वोच्च अदालत ने जमानत मंजूर करते हुए रिहाई की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आदेश रामपुर की स्थानीय अदालत को ट्रांसफर कर दिया है सुप्रीम कोर्ट का आदेश प्राप्त होने के बाद आजम खान की जेल से रिहाई को लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और इसी के तहत उनके रिहाई परवाने को सीतापुर की जेल भेज दिया गया है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 27 महीने से सीतापुर की जेल में बंद है उनके सभी मामलों में जमानत हो चुकी है और बुधवार को देश की सर्वोच्च अदालत ने उनको अंतिम मामले में भी जमानत दे दी है सर्वोच्च अदालत के जमानत संबंधी आदेश का अनुपालन करते हुए रामपुर की स्थानीय अदालत में आजम खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी हुई जिसके बाद उनके रिहाई परवाने को सीतापुर जेल के लिए रवाना कर दिया गया है संभावना जताई जा रही है की आजम खान 27 महीने के बाद रिहा होकर जेल की चारदीवारी से बाहर आ सकते हैं आजम खान की रिहाई की खबर से उनके परिजनों सहित समर्थक खासे गदगद नजर आ रहे हैं। इनमें से एक आजम खान की मासूम समर्थक परी वाल्मीकि भी है जिसने आजम खान की जमानत होने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा किया साथ ही उनके आने पर अपनी दिवाली मनाने की बात भी कही है।

आज़म खान के वकील जुबैर अहमद खान के मुताबिक एक-एक लाख रुपये के दो जमानती फाइल करने के लिए कहा हमने वह आज न्यायालय में फाइल कर दिया वह प्रोसेस में है, आज पहुंचे या रात में या सुबह तक पहुंचे , सीतापुर जेल काफी दूर है लेकिन परवाना यहां से जारी हो चुका है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!