ओमकार गंगवार
मीरगंज (बरेली)।दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए निरंतर रक्तदान करने वाले मीरगंज के समाजसेवी और व्यापारी रामनारायण गुप्ता को उनके अद्वितीय योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन में ‘रक्तवीर सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान 19 अगस्त को दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हाथों प्रदान किया जाएगा। सम्मान की घोषणा से श्री गुप्ता बेहद उत्साहित और भावुक हैं।रामनारायण गुप्ता अब तक 64 बार रक्तदान कर कई दर्जन लोगों को जीवनदान दे चुके हैं। सर्राफा व्यवसाय से जुड़े श्री गुप्ता ने अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन के साथ-साथ समाजसेवा को भी प्राथमिकता दी है।
उनकी प्रेरणा से पत्नी गीता गुप्ता, जो भाजपा महिला मोर्चा बरेली की जिला महामंत्री हैं, अब तक 8 बार रक्तदान कर चुकी हैं। वहीं बेटा ईशु गुप्ता 18 बार रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने में योगदान दे चुका है। अब बहू स्नेहा गुप्ता भी रक्तदान के लिए उत्सुक हैं।
श्री गुप्ता बताते हैं कि युवावस्था में उन्हें बरेली के समाजसेवी सरदार इकबाल सिंह बोले से रक्तदान और सेवा का प्रेरणादायक संदेश मिला, जिसे उन्होंने जीवन का मिशन बना लिया। उनका लक्ष्य है कि रक्तदान का आंकड़ा 100 तक पहुंचाएं और बीमारी या उम्र के बावजूद इस सेवा को जारी रखें।
वे कहते हैं— “जीवन काल में जितना संभव हो रक्तदान करूंगा, और मृत्यु के बाद नेत्र व शरीर दान करके भी समाज के काम आऊंगा।”
रामनारायण गुप्ता और उनका परिवार इस बात का जीवंत उदाहरण है कि सेवा का संकल्प पूरे परिवार को समाजसेवा के मार्ग पर प्रेरित कर सकता है।




