बरेली के बहेड़ी पुलिस ने बुधवार को गुरुद्वारे के सामने बाइक मिस्त्री आरिफ उर्फ पप्पू बुलेट की दुकान पर छापे मारी करके कई मोटरसाइकिल के चेचिस और इंजन बरामद किए थे । इसके बाद पुलिस ने मिस्री आरिफ को हिरासत में लिया था । पुलिस आरोपी पप्पू बुलेट से पूछताछ के बाद उसके साथी वासिफ को भी गिरफ्तार किया था।
दोनों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइकों के 7 इंजन सहित 5 चेसिस को बरामद किया है।दरसल बहेेेड़ी थाना क्षेत्र से बीते दिनों में कई मोटरसाइकिलें चोरी हो चुकी हैं। बाइक चोरों की तलाश तेजी के साथ पुलिस कर रही थी । बुधवार को एक मुखबिर की सूचना पर बहेड़ी सीओ अरुण कुमार ने गुरुद्वारे के सामने बाइक मिस्त्री पप्पू बुलेट की दुकान पर छापेमारी की थी ।
इस दौरान पुलिस ने मिस्री पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया था । बाद में पप्पू मिस्त्री के साथ उसके एक और साथी को गिरफ्तार किया था। बहेड़ी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई बाइक के 7 इंजन ,5 चेसिस बरामद किए है। दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।
