लोकेशन: आंवला, बरेली | रिपोर्ट: अरविंद पेंटर
आंवला नगर में शनिवार को राधा अष्टमी के अवसर पर राधा रानी का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रतनलाल वाली गली स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें नगर भर के श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हुए।
शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों गंज त्रिपोलिया, फूटा दरवाजा, रामलीला गेट, भुर्जी टोला, पक्का कटरा, छोटी बाजार, स्टेट बैंक चौराहा, भूमि विकास चौराहा और चाचा नेहरू चौराहा से होते हुए वापस राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने राधा रानी के भजनों पर नाचते-गाते हुए भक्ति का अद्भुत उत्साह प्रदर्शित किया।
रास्तेभर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया और जगह-जगह पुष्प वर्षा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। जन्मोत्सव को देखने और इसमें भाग लेने के लिए नगर भर से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।
