मथुरा। जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार को सुब्रतो कप फुटबॉल और नेहरू हॉकी के साथ सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता आरपीजी कॉलेज मथुरा के खेल मैदान पर आयोजित हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक रवेन्द्र सिंह और आरपीजी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग प्रभारी डॉ दलवीर सिंह ने किया।
प्रतियोगिता में नेहरू हॉकी 15 वर्षीय बालक वर्ग में राधा कृष्ण इंटर कॉलेज मथुरा विजेता और उपविजेता जवाहर विद्यालय इंटर कॉलेज रहा। 17 वर्षीय बालक वर्ग में श्री राधा-कृष्ण इंटर कॉलेज विजेता और उपविजेता श्री सरदार पटेल इंटर कॉलेज, देवनगर रहा।
सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में 15 वर्षीय बालक वर्ग में जवाहर विद्यालय इंटर कॉलेज मथुरा विजेता और श्री सरदार पटेल इंटर कॉलेज देवनगर उपविजेता रहा। वहीं, 17 वर्षीय बालक वर्ग में जवाहर विद्यालय इंटर कॉलेज मथुरा विजेता और श्री सरदार पटेल इंटर कॉलेज देवनगर उपविजेता रहे।
इस अवसर पर राजकीय उच्चतर विद्यालय लोहवन की प्रधानाचार्य कविता सक्सेना बेसिक शिक्षा विभाग के प्रभुकांत, सीमा शर्मा, हेमराज सिंग, माध्यमिक शिक्षा विभाग के राकेश साहू, विनोद पाल, सर्वेश सोलंकी, पंकज चौधरी, जयप्रकाश, राहुल शर्मा, डीके सिंह, अमित गौतम, रवि प्रकाश, रूबी पवार उपस्थित रहे।
निर्णायक की भूमिका बलभद्र सिंह, राहुल कुंतल, गौरव भरती, संदीप, देवेश यादव और प्रशांत चौधरी रहे। कार्यक्रम का संचालन जनपदीय क्रीड़ा समिति के सचिव डॉ पदम सिंह कौनतेय ने किया।
